


नवगछिया । 06 मार्च 2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक-05 मार्च 2025 की सुबह जब ये लोग सो कर जगे तो इनकी पुत्री घर मे नही थी जिसके पश्चात् काफी खोजबीन के बाद पता चला की नवगछिया थाना क्षेत्र के आचार्य टोला पकरा निवासी कुमार आनंद उर्फ बिट्टू पिता स्व शंभू यादव ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 77/25, धारा- 137 (2)/87 बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।
