


नवगछिया थाना की पुलिस ने नवालिग अपहृत किशोरी को बरामद किया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहृत किशोरी की मां ने नवगछिया थाना में 28 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें थाना क्षेत्र के ही श्रीपुर निवासी सूरज कुमार को नामजद आरोपित बरामद किया। पुलिस अनुसंधान के दौरान किशोरी को कदवा ओपी क्षेत्र से बरामद किया। पुलिस आरोपित सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया। किशोरी की बरामदगी में अनि राजेश रंजन, पूनम कुमारी, दीपिका कुमारी ने किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
