नवगछिया – शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल में 100 केंद्रों पर लोगों को एक साथ कोरोना का टीका लगाया गया. नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल मिला कर 27 केंद्रों पर 5420 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है.
नवगछिया अनुमंडल में नवगछिया पीएचसी टीका देने में अब तक अव्वल रहा है तो रंगरा और इस्माइलपुर सबसे पीछे है. इस्माइलपुर में 950 लोगों का टीका कारण किया गया है.
हालांकि इस्माइलपुर में केंद्रों की संख्या काफी कम है और महज पांच पंचायत का एक प्रखंड है, इसलिए आबादी के हिसाब से टीकाकरण को संतोषजनक कहा जा सकता है. लेकिन रंगरा के 12 केंद्रों पर महज 1500 लोगों ने टीकाकरण करवाया है.
बिहपुर में 2390, नारायणपुर में 3000, खरीक में 2300, गोपालपुर में 1620 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है.