नवगछिया उपकारा में जिस भवन में कैदी आत्महत्या किया था उस जर्जर भवन को ध्वस्त किया जायेगा। जर्जर भवन को ध्वस्त करने के लिए भवन निर्माण विभाग के जुनियर इंजीनियर व अमीन ने जायजा लिया। नवगछिया उपकारा में जर्जर भवन हैं। वह रहने लायक नहीं हैं। भवन निर्माण विभाग ने उस भवन का रिजेक्ट कर दिया था। ज्ञातव्य हो कि नो जुलाई को उसी जर्जर भवन के रेेलिंग में कैदी ने गमछा से फांसी का फंदा लगा लिया था।
मृतक खरीक थाना के माररडीह निवासी उमेश ऋषिदेव के पुत्र सन्नी ऋषिदेव हैं। सात जुलाई को खरीक थाना की पुलिस ने सन्नी ऋषिदेव को नवालिग लड़की के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लड़की ने नवगछिया कोर्ट को दिए बयान पर सन्नी पर अपहरण का आरोप लगाई थी।
इसी को लेकर सन्नी ने जेल में ही आत्महत्या कर लिया। इस संबंध में जेल अधीक्षक तारीक अनवर ने बताया कि जेल में काफी जर्जर भवन हैं। उसमें कैदी को नहीं रखा जाता हैं। उस भवन को ध्वस्त किया जायेगा। इसके लिए भवन निर्माण के जेई व अमीन जर्जर भवन का जायजा लिया हैं। उन लोगों के रिर्पोट के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी।