


नवगछिया : उपकारा में 151 कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश में अनुमंडल कारा नवगछिया में आइएसएचटीएच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कारा के बंदियों की एचआइवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी व सी के साथ अन्य रोगों की जांच की गयी. शिविर का उद्धाटन अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक मो तारिक अनवर, जेलर ने किया. मौके पर अजय सिंह, सुब्रो मालाकार, कपिल, सुजीत , आशीष, चंदन कुमार मौजूद थे.

