


नवगछिया | वैशाली चौक पर शनिवार संध्या लगभग 8:00 बजे के करीब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक इलाके में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार, नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी दो युवक मोटरसाइकिल से किसी काम से नवगछिया बाजार आए थे। इसी दौरान उनकी बाइक की हल्की टक्कर बाजार के स्टेशन रोड़ में सब्जी बेचने वाले एक ठेला से हो गई। मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।
बताया जाता है कि ठेला वाले ने मुसहरी पट्टी से अपने लोगों को बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।

घटना की सूचना पर करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और मामले की जांच कर रही है।
उधर, घायल युवक की पहचान रसलपुर निवासी मो० निसार, पिता मो० इसरायल के रूप में हुई है। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं ।
