नवगछिया वन विभाग के द्वारा अवैध रूप से पांच तरह के सांपों का कर्तव्य दिखाने वाले सपेरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया रेंज पदाधिकारी पी एन सिंह को सूचना मिलाकर खरीक थाना क्षेत्र में सपेरा के द्वारा सांप का कर्तव्य दिखाया जा रहा है। जो गैरकानूनी है। इसकी सूचना पर रेंज पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी किया गया।
जिसमें खरीक के मिर्जापुरी में सपेरे को हिरासत में लेकर सांप को जप्त किया। रेज पदाधिकारी ने बताया कि सपेरा से जो जप्त सांप है उसमें से सभी को जप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें धामिन, सुग्गा एवं बुआ सांप बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर के पीएन सिंह ने बताया कि इसमें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर कारवाई किया गया है।