


बिहपुर- सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति के स्वस्थ एवं दीर्घायु के साथ अपने अखंड सुहाग की मंगलकामना के साथ किया जाने वाला वट सावित्री पूजन सोमवार को मनाया जा रहा है.पूजन को लेकर महिलाओं द्वारा की जा रही पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर बिहपुर समेत झंडापुर , बभनगामा , लत्तीपुर , औलियाबाद के बजारों काफी रौनक देखी जा रही हैं.सुहागिन महिलाएं अपनी पति कि लंबी आयु के लिये बट वृक्ष में रक्षासूत्र बांधेंगी और प्रसाद का वितरण भी करेंगी ।

