नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 23 नयाटोला नवगछिया स्थित संस्कृत कॉलेज के निकट टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान जी मंदिर में स्थापित अष्ट धातु से बने तीन मूर्ति की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी हुई मूर्ति में भगवान शिव जी का दो शिवलिंग एवं माता पार्वती की प्रतिमा व अष्टधातु की शिवलिंग थी। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रामनवमी पर दिन में पूजा-अर्चना हुई थी। संध्या में मोहल्ले के लोगों ने ही सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की थी। संध्या आरती के बाद लोग अपने अपने घर चले गए। सुबह जगने के बाद मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर से तीन मूर्ति गायब है। मंदिर में चोरी के बाद मोहल्ले के लोग मंदिर परिसर जमा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा मौके से ही मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दिया। मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद मदन प्रसाद शर्मा, पंकज यादव, सभापति मंडल, पंकज, दिनकर अरविंद कुमार, विनोद यादव ने मंदिर में चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही उन लोगो ने मंदिर हुई चोरी को घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार करते हुए मामले की उद्भेदन की मांग की है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
नवगछिया : वार्ड 23 के हनुमान जी मंदिर से 3 अष्टधातु की मूर्ति की हुई चोरी // GS NEWS
अपराध नवगछिया बिहार समस्या April 23, 2021 April 22, 2021Tags: naugachia crime ward 23