नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी मिश्रा का शनिवार की देर रात मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया. दिवंगत अधिवक्ता रामजी मिश्रा का दो दिन पूर्व को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच कराए थे. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोविड-19 पोजिटिव आने के बाद शनिवार को दोपहर बाद उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई.
इसके बाद उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी उनका इलाज नहीं हुआ वहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
रामजी मिश्रा सिविल मामला में।अपनी एक अलग पहचान रखते थे. उनका निधन अधिवक्ता संघ के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र अधिवक्ता रमन कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में उनका बेहतर तरीके से इलाज नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप उनका सेहत और बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उनके भाई भाई अधिवक्ता विनय मिश्रा का भी देहांत हो गया था. जिसको लेकर वे काफी सदमे में भी थे. मायागंज अस्पताल पहुचने के बाद वे शौच के लिए गए. शौच के दौरान ही एकाएक उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. अधिवक्ता की मौत के बाद उनका दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया. वरीय अधिवक्ता के निधन पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.