नवगछिया व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लेक अदालत में छह करोड़ रूपये का समझौता हुआ व दो करोड़ रूपये ऋण की वसूली हुई। अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, पैनल अधिवक्ता कुंजलता कुमारी थी। इस बैंच पर एडीजे तृतीय, एडीजे चतुर्थ के न्यायालय के दुर्घटना दावा वाद के छह मामले का निष्पादन किया गया। 45 लाख 98 हजार रूपये का सम, स्टेट बैंक के 233 मामले का निष्पादन किया गया। 169413961 रूपये का समझौता हुआ। 8859206 रूपये ऋण की वसूली हुई।
द्वूतीय बैंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह थे। इस बैंच पर एडीजे प्रथम एवं एडीजे द्वूतीय न्यायालय में लंबित दुर्घटना के तीन वाद का निष्पादन किया गया। 3467000 रूपये का समझौता हुआ। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 179 वाद का निष्पादन किया गया। 11227926 रूपये का समझौता, 6134412 रूपये ऋण की वसूली हुई। बेंच नंबर तीन पर एसीजेएम तृतीय प्रमोद कुमार पांडे, पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार थे। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वूतीय, तृतीत के सुलहनीय वाद 24 मामला निष्पादित किए गए। बीएसएनएल के 10 मामले का निष्पादन किया गया। 13181 रूपये का समझौता व 13181 की ऋण वसूली हुई। बेंच नंबर चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज, पैनल अधिवक्ता ललन कुमार मंडल थे।
इस बेंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के सुलहनीय वाद, युको बैंक, ग्राम कचहरी के निलाम पत्र वाद के 16 मामले का निष्पादन किया गया। युको बैंक के 177 मामले का निष्पादन किया गया। 6746100 रूपये का समझौता, 3885900 की ऋण वसूली हुई। बेंच नंबर पांच पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय सुभाष चंद्र निषाद, पैनल अधिवक्ता वंदना कुमारी थी। इस बेंच पर इंडियन बैंक, युनियन बैंक, सैट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया के 52 मामलों का निष्पादन किया गया। 5146100 रूपये का समझौता हुआ।
1790600 रूपये ऋण की वसूली हुई। न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के सुलहनीय 17 वाद का निष्पादन किया गया। बेंच नंबर छह पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय तुसार सिंह, पैलन अधिवक्ता कमलेश्वरी मंडल होंगे। इस बैंच पर बैंक आफ बडाेदा, बैंक आफ इंडिया, पंजाव नेशनल बैंक के 37 मामलों का निष्पादन किया गया। 955400 रूपये का समझौता हुआ। 352400 ऋण की वसूली हुई।