नवगछिया – अतिरिक्त यक्ष्मा केंद्र नवगछिया में केएचपीटी के सहयोग से केयर एंड सपोर्ट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती सिन्हा के द्वारा किया गया. केएचपीटी के द्वारा टीबी उन्मूलन के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मेंस्वास्थ विभाग को विभिन्न प्रकार सहयोग किया जा रहा है. केयर एंड सपोर्ट ग्रुप की बैठक को नियमित तौर पर प्रत्येक माह आयोजित करवाना है. बैठक में 21 ईलाज रत मरीज , 4 टीबी से ठीक हो चुके मरीज, 20 उनकी देखभाल करने वाले, एक आशा और सामुदायिक संरचना के 3 प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे.
टीबी के वर्तमान मरीज को इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों का समाधान डॉक्टर भारती सिन्हा के द्वारा किया गया. उन्होंने रोगियों को व्यायाम और योग करने की भी सलाह दी. मरीजों को निश्चय पोषण योजना की राशि मिलने में होने वाली कठिनाइयों का समाधान वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक मनीष माधव के द्वारा किया गया. इस बैठक में केयर गीभर के द्वारा मरीजों की देखभाल में हो रही परेशानियों का भी चर्चा किया गया.
मौके पर ही सॉल्यूशन मॉडल के तहत टीवी के वर्तमान इलाजरत मरीजों को टीवी स्टार्टर किट के रूप में डायरी प्रदान किया गया. इस डायरी का कैसे उपयोग करना है इसके बारे में सीसी संदीप कुमार के द्वारा सभी मरीजों को विस्तार पूर्वक बताया गया. इसके साथ ही संदीप कुमार के द्वारा टीवी मरीजों के साथ हो रहे भेदभाव से कैसे निपटे तथा पोषक आहार के बारे में चर्चा की गई.