नवगछिया बाजार समिति जहां कि साठ हजार मेट्रिक टन क्षमता की गादोम हैं।और यहां आसपास के आठ से दस जिलों का बिहार राज्य का खाद्यान्न का लोडिंग अनलोडिंग किया जाता है। यहां की सड़कों की स्थिति काफी बद्तर स्थिति में है। पिछले दिनों नवगछिया आगमन पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और स्थानीय विधायक गोपाल मंडल से नवगछिया जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने .
बाजार समिति की समस्यायों से अवगत कराया था। सबों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया जो कि धरातल पर उतारने की पहल शुरू कर दी गई है।बाजार समिति के जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए बिहार सरकार के द्वारा एक करोड़ बारह लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। फरवरी माह में ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि मई से जून तक में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।