नवगछिया – ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर नवगछिया के बोड़वा ग्राम स्थित सदगुरु कबीर आश्रम में सदगुरु कबीर साहब की 624 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष संत शंभू शरण साहब ने कहा कि सतगुरु कबीर की वाणी दहकती आग है.
जिसमें किसी कूड़े कचरे का बचा रह जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि संत कबीर साहब ने जितने भी पद कहे हैं, वे सब जीवंत हैं. उन्होंने कहा कि पंडित कहे पोथी की लेखी, कबीर कहे आंखन की देखी. आयोजक महंत सुश्री हीरामन साहब ने कहा कि आदमी जब तक जीता है, संसार के सारे प्राणी पदार्थों को समेट कर रख लेना चाहता है.
लेकिन, संत गुरु कबीर साहब ने कहा है कि इस दुनिया में प्रत्येक इंसान खाली हाथ आए हैं और अंततोगत्वा खाली हाथ ही पसार कर जाएंगे. इस मौके पर आश्रम में संतश्री प्रमोद साहब, संतश्री जद्दु साहेब और संतश्री महानंद साहब इत्यादि ने कबीर साहब की जीवनी और उनके पंथ पर प्रकाश डाला. जहां मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम का संचालन श्रवण बिहारी ने किया. इस आयोजन में समाजसेवी ग्रामीण गंगाधर मंडल और बुद्धूदेव मंडल इत्यादि कई प्रमुख ग्रामीणों का सक्रिय योगदान रहा.