आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अक्षय तृतीया के अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन के अध्यक्ष महेश जालान के आह्वान पर नवगछिया शाखा के तत्वाधान में स्थानीय अराध्या श्री दुकान व इंडियन बैंक गौशाला रोड के पास शुद्ध पेयजल का प्याउ पनशाला लगाया गया। शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि मारवाड़ी सममेलन बराबर ही जन सेवा का कार्य करती रहती है।
वहीं भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल ने बताया कि गर्मी के दिनों में प्यास से व्याकुल प्राणियों को तृप्त करना मारवाड़ी समाज की संस्कृति रही है। यह महोत्सव प्रादेशिक स्तर पर सभी शहरों, कस्बों, व गाँवों में मनाया जा रहा है। भागलपुर प्रमण्डल की सभी शाखाओं में जोर शोर के साथ अमृत महोत्सव मनाया गया। मौके पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, बाल भारती के उपाध्यक्ष अजय रूंगटा व प्रिंसिपल मुरारी पंसारी ने समाज द्वारा किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। जहां सुभाष चंद्र वर्मा, राजेश कानोडिया, भगवती पंसारी, प्रो० विजय कुमार, अशोक केडिया, अशोक गोपालका, विवेक रूंगटा, विक्रम आनन्द, राजेश कुमार, महेश चिरानिया व अन्य उपस्थित थे