नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पद पर प्रतिनियुक्ति किए गए डॉ वरुण कुमार को चार दिन के अंदर प्रभारी पद से हटाए जाने का विरोध होने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने पुनः डॉ वरुण को पीएचसी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. मालूम हो कि डॉ वरुण को जिला स्वास्थ्य समिति ने 28 दिसंबर 2020 को पत्र संख्या 4180 से नवगछिया पीएचसी प्रभारी से डॉ अरुण सिन्हा को हटाकर डॉ वरुण कुमार को जिम्मेदारी दी थी. डॉ वरुण ने 2 जनवरी 2021 को पद संभाल लिया.
उन्होंने पहली बैठक चार जनवरी को पीएचसी में किया. बैठक में उन्होंने सभी कर्मचारियों के काम पूछे और जरूरी दस्तावेज मांगे तो अस्पताल में चल रहे कई अनियमितता सामने आई. इसको लेकर उन्होंने लेटर जारी करते हुए विभिन्न दस्तावेज को उपलब्ध कारवाने की मांग की. उसी दिन तत्काल उन्हें भागलपुर बुलाया गया और उन्हें पद से हटाए जाने का पत्र थमा दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के इस प्रकरण का लोगों ने जमकर विरोध किया एवं प्रतिक्रिया देनी शुरू की. लोगो मे बढ़ते आक्रोश व विरोध के मद्देनजर पुनः दस दिन बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने पीएचसी प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई.