नवगछिया – रंगरा के मुरली गांव से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में रंगरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी कटिहार जिले के कुरसेला कुर्सेला निवासी सकलदीप चौरसिया है. सकलदीप चौरसिया का संबंध भागलपुर जिले के ही एक राजनेता से है. मुरली निवासी अली गुलाम सरफराज एवं यकीन अली ने आरोपियों के विरुद्ध रंगरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी में मुरली निवासी गुलाम अली सरफराज ने बताया है कि एक वर्ष पूर्व सकलदीप ने कई किस्तों में बिहार पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 26 हजार ठग लिए. जबकि उनके गांव के ही युवक यकीन अली से ₹21000 ठगी कर लिया था. जब भी वे लोग सकलदीप से पैसे की मांग करते तो उसे डांट फटकार कर चुप करा दिया जाता था. रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.