बुधवार की शाम को नाव के डूबने से इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत के मेवालाल दास टोला के अनिरुद्ध मंडल की पत्नी रंभा देवी, पुत्री स्वीटी कुमारी व पुत्र लक्ष्मण कुमार की मौत मालपुर के कलबलिया धार में हो गयी थी.तीनों की शवयात्रा एक ही अर्थी पर निकाली गई और एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया.मुखाग्नि बेटी सुुनैैना कुमारी ने दिया.एक साथ एक घर से मां,बेटी व बेटा की अर्थी निकलने से आसपास का माहौल गमगीन हो गया था.मिली जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध मंडल पिछले कई महीनों से दिल्ली मजदूरी करने गया था.अपनी पत्नी व बच्चों का अंतिम दर्शन भी नहीं कर सका.अनिरुद्ध मंडल व मृतका रंभा देवी को पांच पुत्री के बाद काफी मन्नत के बाद पुत्र लक्ष्मण हुआ था.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे छोटी बेटी सुनैना जो कि चतुर्थ कक्षा में पढती है ,मां से मेला देखने हेतु ननिहाल रही टोला डिमाहा जाने का जिद करने लगी .बेटी की जिद पर मां रंभा देवी,बेटी सुनैना व स्वीटी तथा पुत्र लक्ष्मण के साथ मायके रही टोला डिमाहा के लिये दोपहर बाद अपने घर से निकली.धार पार करने हेतु कुछ अन्य लोगों के साथ छोटी नाव पर सवार हो गई. नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के चढने के कारण नाव किनारे लगने से पूर्व ही अनियंत्रित होकर डूब गई. नाव पर मां के साथ सवार सुनैना ने बताया कि हमलोग मेला देखने जा रहे थे .नाव पर दोनों तरफ से पानी आने लगा और नाव अचानक बैठ गई. मैं दूसरे आदमी का गला पकड कर पानी से बाहर निकली और इसकी जानकारी मेला में दिये . अनिरुद्ध मंडल व मृतका रंभा देवी को अब चार बेटियां क्रमश: रेणु कुमारी दसवीं की छात्रा,प्रीति कुमारी सातवीं की छात्रा,सुनैना कुमारी,चतुर्थ की छात्रा व रीना कुमारी द्वितीय कक्षा की छात्रा रह गई हैं.