


नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दस में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बने नवनिर्मित डब्लूपीओ भवन का उद्घघाटन मंगलवार को बीडीओ खूशबू कुमारी ने किया. मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि इस भवन में अपशिष्ट कचरा प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के रूप में पंचायत क्षेत्र से एकत्रित सूखे कचरा का रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाये जाने वाला वस्तु का पुनर्निर्माण किया जायेगा . गीले कचरा का जैविक खाद बनाया जायेगा. जो कृषकों व जीविका दीदियों के किचन गार्डन के उपयोग में लाया जा सकेगा. मौके पर प्रीतम मिश्र, अमरनाथ मिश्रा, वार्ड सदस्य संतोष राम , वरूण झा चिक्कू , रानी देवी , विनीत चौधरी, मनरेगा कर्मी गोपी किशन कुमार , फुरकान अंसारी, नीतिश कुमार, फुरकान, विनोद कुमार , स्वच्छता मानव बल बीणा देवी , मनोज साह आदि मौजूद थे.

