


गोपालपुर : आगामी कुछ दिनों के बाद नव वर्ष का आगमन होने जा रहा है। शराब कारोबारी और नशेड़ियों पर लगाम कसने के लिए नवगछिया पुलिस द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नव वर्ष नशा मुक्ति नया साल होगा। जिसको लेकर शराब कारोबारी कर रहे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। शराब कारोबारी परिवहन, संग्रहण और बिक्री कर रहे हैं ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील किये कि नव वर्ष में गंगा नदी में अधिकृत नाव से घूमे ।क्षमता से अधिक सवार होकर घूमने नहीं जाएं। उन्होंने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला नवगछिया में होटल, पार्क और रेस्टोरेंट में विशेष तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है । सभी थाना अध्यक्ष को बाईक, चार पहिया वाहनों को नियमित और सघन जांच करने का सख्त निर्देश दिए हैं।

