नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज नें प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस लाइन में पीसी कर बताया कि नववर्ष शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए थानास्तर पर 24 घंटा पेट्रोलिंग पुलिस कर रही है. मैं स्वयं एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर रात्रि गश्ती की चेकिंग कर रहे हैं. नर्व वर्ष में काफी संख्या में लोग हर्षोल्लास के साथ पिकनिक स्पाॅट, धार्मिक स्थल, मार्केटिंग के लिए निकलते हैं. जिसके कारण पिकनिक स्पॉट, बाजारों में काफी भीड़ की संभावना के मद्देनजर नवगछिया पुलिस जिला में 22 जगहों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा.संप्रदायिक सौहार्द बिगारने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 22 दिसंबर से एक जनवरी तक विशेष समकालिन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी लंबित वारंट का निष्पादन के साथ साथ शराब, हथियार, कारतुस की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य रूप से होटल, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं सुदूर इलाकों के संवेदनशील स्थान, अपराध कर्मियों के शरण लेने वाले स्थान एवं संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की जा रही है. समकालिन अभियान में हत्या के दो आरोपित, एससी एसटी के एक आरोपित, अन्य 52 आरोपित को गिरफ्तार किया गया. 376 लीटर देशी शराब, दो मास्केट, 42 कारतुस, एक मोटरसाइकिल, लोहे का पाइप तीन, लोहे का एंगल तीन व अन्य समान बरामद किया गया. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे मौजूद थे.