गोली लगने से एक युवक की मौत, महिला को लगी ग़ोली, हालत गंभीर
पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखा किया बरामद
नवगछिया। पुलिस कप्तान प्रेरणा कुमार को योगदान करने के साथ ही एक जनवरी 2025, बुधवार की देर शाम भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में वर्चस्व को लेकर बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत कायम कर दिया। गोलीबारी में मनोहरपुर निवासी मूसो शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र डब्लू शर्मा को सीने के नीचे पंजरे में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गोलीबारी में स्थानीय निवासी सुपारी शर्मा की पत्नी सुनीता देवी को कमर में पीछे भाग से आगे बाएं तरफ ग़ोली लगकर शरीर से बाहर निकल गया है।
परिजनों ने डायल 112 पुलिस टीम को सुचित करते हुए ग्रामीणों की मदद से ग़ोली से जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया। जहाॅ पीएचसी के डॉक्टर ने देखते ही डब्लु शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वही जख्मी महिला सुनीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। वही ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया और पोस्टमार्टम बाद गुरुवार की दोपहर शव को परिजनों को सौंप दिया। सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में भवानीपुर पुलिस ने मनोहरपुर गाॅव में कैंप लगाकर छानबीन की।
वहीं जाॅच पड़ताल के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 10 खोखा बरामद हुई है। वही घटना कि जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह दलबल के साथ मनोहरपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक के परिजनों से मिलकर घटना को लेकर जानकारी ली। वही घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच के बाद साक्ष्य लेकर गए है। डॉग स्कॉयड भी बुलाया गया है। वही एसपी ने ग्रामीणों से वार्ता कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। नवगछिया एसपी सुश्री प्रेरणा कुमार ने कहा, मामले के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, अनुसंधान जारी है, छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।