जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नववर्ष के उपलक्ष्य में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन प्राचार्य रौशनलाल की अध्यक्षता में समारोह पुर्वक मनाया गया।समारोह में दूर-दराज से करीब 25 पूर्ववर्ती छात्र छात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें मेडिकल कॉलेज पटना से डॉ रामा शेखर,सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर निश्चल कुमार,पीडब्ल्यूडी में अकाउंट ऑफिसर नवीन कुमार के साथ- साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे आयुष, सुमन, सुमित,सौरव,आशीष आलोक,रितिक,राज रोबिन,तेजस्वी, शुभम समेत अन्य शामिल हुए.कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने द्विप प्रज्वलित कर किया।संबोधन में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा खुशियों का पल एवं सफलता के रहस्य को बारी बारी से साझा किया।प्राचार्य रोशनलाल ने संबोधन में छात्रों को जमीन से जुड़ कर रहें ताकि बच्चों का वास्तविक काउंसलिंग हो सके और अपने सपनों को आसानी से पुरा कर सके।
सम्मेलन के प्रभारी अजीत कुमार ने छात्रों को अपनों में रहे और अपनों के बीच रहे ताकि बच्चों का सही मार्गदर्शन हो सके।बताया गया की नवोदय विद्यालय योग्य नागरिक बनाने की तालीम बच्चों को देता है।वहीं डॉक्टर रामा शेखर ने बताया की रोजगार के बजाय ज्ञानार्जन पर जोर दें। वहीं नवीन कुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए नवोदय को ऑल राउंड डेवलपमेंट की उत्तम संस्था बताया। कृष्ण कुमार ने बताया की आप पुरी शिद्दत से पढ़ाई करें इस जहां में रोजगार की कमी नहीं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक आर एन ठाकुर,ए के वर्मा, डी के सिंह, एच पी यादव,अभिमन्यु कुमार,लक्ष्मेश्वर सिंह,पी एन पांडेय, आशुतोष दुबे, बी के गुप्ता, राजवीर सिंह राणा,पी पी भारती, एन के मंडल एवं विद्यालय की शिक्षिका एंजेला कुजुर,सोनिया रानी, रितुपर्णा, सुनीता, सुरोबिता,अंजलि, ऋचा मैडम का सराहनीय योगदान रहा।