नवगछिया : 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष के अवसर पर भी बिहार सरकार के सरकारी विद्यालय खुले रहे थे । गोपालपुर प्रखंड के आचार्य टोला पकरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने न केवल पढ़ाई की बल्कि नव वर्ष का उत्सव भी धूमधाम से मनाया।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य रीना कुमारी ने बच्चों के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया। इस मौके पर तीन-चार बच्चों का जन्मदिन भी था, जिसे केक काटकर खास तरीके से सेलिब्रेट किया गया। बच्चों ने पूरे दिन विद्यालय में रहकर पढ़ाई की और मध्यान्ह भोजन का भी आनंद लिया।
प्रधानाचार्य रीना कुमारी ने कहा, “आज बहुत खुशी का माहौल है। नव वर्ष की पहली तारीख को शिक्षक और बच्चे सभी प्रसन्न मुद्रा में हैं। बच्चे पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित हैं और उनकी उपस्थिति उत्साहजनक है।”
विद्यालय के शिक्षक ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चों की उपस्थिति काफी रही। उन्होंने कहा, “यह देखकर खुशी होती है कि बच्चे पढ़ाई के प्रति इतने उत्साहित हैं। आज का दिन विशेष है क्योंकि बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ उत्सव का भी आनंद लिया।”
ठंड में विशेष तैयारी
ठंड के मद्देनजर विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनकर आने के निर्देश दिए थे। बच्चे स्वेटर, टोपी और मफलर पहनकर विद्यालय पहुंचे, जिससे उन्हें ठंड से बचाव हो सके।
इस दिन विद्यालय में एक सकारात्मक और खुशनुमा माहौल रहा। बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर नए साल की शुरुआत को यादगार बना दिया। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें उत्साह से भर देते हैं।
गोपालपुर प्रखंड का यह विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए एक मिसाल पेश कर रहा है, जहां ठंड और उत्सव के बावजूद बच्चों ने शिक्षा को प्राथमिकता दी।