नवगछिया : नव वर्ष 2025 के आगमन के साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए नवगछिया नगर परिषद ने जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के निर्देशन में शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
नवगछिया रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अनुमंडल अस्पताल, महराज जी चौक सहित शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी अलाव जलाने की योजना बनाई गई है। ठंड के इस कठिन मौसम में नगर परिषद की यह पहल राहगीरों, यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड के कारण होने वाली परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद यह सुनिश्चित करेगा कि अलाव की सुविधा नियमित रूप से जारी रहे और इसके लिए लकड़ियों और अन्य संसाधनों की समय पर आपूर्ति की जाएगी।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने नगर परिषद के इस कदम की सराहना की है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर अलाव के पास खड़े यात्रियों ने बताया कि ठंड के इस मौसम में यह व्यवस्था बेहद मददगार साबित हो रही है।