भागलपुर के लाजपत पार्क के कला केंद्र में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला की तैयारी को लेकर कई संस्थानों ने विशेष बैठक का आयोजन किया, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष 2022 के पहले दिन का कार्यक्रम सफल बनाया जाए, इस बार नववर्ष सांस्कृतिक मेला का थीम रखा गया है” साझी संस्कृति-साझी विरासत”, इस मेला के आयोजन में पूरे भारतवर्ष के हर क्षेत्रों के सभ्यता संस्कृति को नाटक, गीत -संगीत एवं पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जाएगा,
बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 2 वर्षों से नव वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में आयोजित नहीं हो पा रहे थे इस बार सभी संस्थानों ने एकजुट होकर नव वर्ष सांस्कृतिक मेला 2022 सफल बनाने के लिए अपनी अपनी राय रखी और फिर से पांव पसारने की तैयारी में कोरोना अपने नए वेरिएंट अमीक्लोन के साथ आने के लिए अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है इस कारण कार्यक्रम जो होगा वह कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा।