नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा पंचायत स्थित कदवा काली मंदिर परिसर में नववर्ष के अवसर पर रामधुन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुखिया पूनम देवी ने फीता काटकर किया।
रामधुन यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा मुख्य आकर्षण रही। दर्जनों कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने पाव पैदल माथे पर कलश लेकर यात्रा में भाग लिया और रामधुन मंडप तक पहुंचीं। इस दौरान “जय जय सियाराम, जय जय हनुमान” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
पूजा-अर्चना का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, और रामधुन के मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्वरों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी सोनू कुमार जायसवाल, जिला पार्षद नंदनी सरकार, गुरुदेव सिंह, सुरेश भगत, बीरेंद्र सिंह, विनीत सिंह, जयकरण सिंह, सिंटू चंद्रवंशी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और इसे सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में भक्ति, प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। रामधुन के माध्यम से नववर्ष का स्वागत करते हुए क्षेत्र में शांति और समृद्धि की कामना की गई।