

भागलपुर में नवाचार को बढ़ावा देने, स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और वित्तीय समावेशन को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार उद्यमी संघ द्वारा आईआईआईटी सबौर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सह-संस्थापक पंकज कुमार, कांबी फुटवियर के संस्थापक जयकांत कुमार, बिरला फैब्रिक की संस्थापक मोनिका कुमारी और ग्रीन सप्लाई के संस्थापक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यशाला में स्टार्टअप की शक्ति, नवाचार में उनकी भूमिका, ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम, बिजनेस ग्रोथ के लिए नई तकनीक और उद्यमियों के लिए वित्तीय समावेशन एवं फंडिंग जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि ने बताया कि इस कार्यशाला में उद्यमियों को वेस्ट मटेरियल को रिसाइकल कर उपयोगी वस्तुएं बनाने की ट्रेनिंग दी गई, जिससे उन्हें नए बिजनेस आइडिया और तकनीकी नवाचार को अपनाने में सहायता मिलेगी।