नवगछिया- जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि बैठक में नवमनोनीत सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया गया. सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष को 10 दिनों के अंदर जिला कमेटी और प्रखंड अध्यक्ष की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष को प्रकोष्ठों का सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं जिलाध्यक्ष ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति के बीच “टोला संपर्क यात्रा” के माध्यम से नीतीश कुमार के कामकाज को प्रचारित-प्रसारित करने का निर्देश दिया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रंजीत मंडल और सुबोध साह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पायल कुमारी,अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष प्रेम लाल दास, चिकित्सा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कौशल किशोर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद रजा, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, श्रमिक प्रकोष्ठ के चंदन राय, युवा नेता प्रिंस पटेल, सुरज पोद्दार, रूपक पटेल, यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अमन कुमार आनंद, खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ चौरसिया, व अन्य मौजूद थे.