निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के नवादा पंचायत के मध्य विघालय कसमाबाद में जनप्रतिनिधियों एंव पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के समाजिक अंकेछन एंव किसान कि भागीदारी के प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम आज प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ के अवसर पर मुखिया बंदना रानी कि अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किये गए।इस ग्राम सभा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि,नवादा मुखिया बंदना रानी,मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार,कृषि सन्वेयक राकेश बिहारी प्रसाद सिंह, किसान सलाहकार अन्नु कुमारी,सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश मंडल,वार्ड सुरज कुमार ,सुबोध कुमार ,एंव ग्रामीण की उपस्थिति मे कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार कि तमाम योजनाओं के बारे में किसानों को बताते हुए लाभ लेने कि बात कही।साथ ही मुखिया बंदना
रानी ने भी बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार कि तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए सभी लाभुकों लाभ लेने की बात कही।इस दौरान कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने मिडिया को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के समाजिक अंकेछन एंव किसान कि भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शुभारंभ के अवसर पर मुखिया कि अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किये गए।24 .4.22 से 1.5.22 तक सभी प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाना है ।आवेदन का संग्रह किया जाएगा।इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जा रहे हैं। साथ ही स्वच्छता प्रवेक्षक अनुरंजन कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत ठोस तरल कचरा प्रबंधन पर विशेष जानकारी दिये गये।जिससे ग्रामीण लाभ ले सके।इस दौरान समाज सेवी बबलु मंडल,कंचन कुमार,पप्पू मंडल,श्रवण कुमार,सुबोध मंडल,छांगे मंडल,मिथुन मंडल,उमेश मंडल,भिन्नी मंडल,मुकेश कुमार,खाबो देवी,कबिता देवी ,उमा देवी,प्रेयंका देवी,कंचन देवी ,शौभा देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजुद थे।