


नवगछिया लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।बैठक में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय दो के अंतर्गत स्वच्छ गांव समृद्ध गांव निश्चय के तहत उन्मुखीकरण जलापूर्ति योजना संचालन रखरखाव एवं अनुरक्षण के तहत पंप ऑपरेटरों का चिन्हित कर उत्तरदायित्व अंकित किया गया। बैठक में पीएचडी विभाग के जिला समन्वयक अंजार आलम ने पम्प ऑपरेटरों को हर महीने के गुरुवार को वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में एक जल चौपाल का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया।

बैठक में चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें गृह जल संयोजन प्राप्त परिवारों की संख्या, पेयजल के उपयोग का बजट, पेयजल के दुरुपयोग पर चर्चा, शिकायत निबंधन एवं निवारण पर चर्चा हुई। बैठक में बिभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर 18001 2 311 21 जारी किया गया जिस पर किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव देने के लिए आम नागरिकों से अपील की गई। बैठक में जेई अजय कुमार, भीम शर्मा लोक सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा स्थापित सभी पंप ऑपरेटरों ने भाग लिया।

