नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के टीबी विभाग के एसटीएस प्रतीक जोयस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक प्रतीक जोयस भागलपुर के मुंदीचक का रहने वाला था। दुर्घटना परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पर हुआ। इस कारण जाम लग गया। वह अनुमंडल अस्पताल के अतिरिक्त यक्ष्मा केंद्र में सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था। अस्पताल में वह पिछले दो वर्ष से कार्य कर रहे थे।
बताया गया कि अस्पताल से कार्य कर जिला यक्ष्मा केंद्र रिपोर्ट जमा करने जा रहे थे। विक्रमशिला सेतु के पास पीछे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के पास 20 फीट घसीटते हुए आगे गए। घटना की सूचना पाकर परवत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पिता प्रकाश घोष जिला पदाधिकारी कार्यलय में ओएस के पद से सेवानिवृत हुए थे। मां नोमिता देवी स्कूल के प्रचार्य के पद पर से सेविनिवृत हुई हैं। पत्नी रूबी देवी का रो रो कर बुरा हाल हैं। वे तीन भाई प्रशांत तेजस, प्रवीण तेजस थे।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया। जाम के कारण दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस कारण एम्बुलेंस, बस में सफर करने वाले यात्रियों, ट्रक, जीप, कार घंटो फंसी रही। लगभग दो घंटा तक पुल जाम रहा। परवत्ता थानाध्यक्ष दुर्घटना स्थल पर से ट्रक को हटाया। इसके पश्चात आवागमन बहाल हो पाया।