


नवगछिया – साइबर ठगों ने नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के दुकानदार जीवन झा को फोन पे स्कैनर का ऑफर दे कर ₹4995 की ठगी कर ली है. जीवन ने बताया कि उसने फोन पे स्कैनर कार्ड लगाया था. 17 दिन बाद एक फोन आया और बोला कि उसके स्कैनर पर ऑफर आया है. सिर्फ ओटीपी बताना है.

और इनाम की रकम उसके खाते में भेज दिया जाएगा. जीवन झा से पांच बार ओटीपी पूछा गया और उसके खाते से पांच बार 999 रुपये कुल ₹4995 गायब हो गए. जीवन झा ने उसके दुकान में फोन पे स्कैनर लगाने वाले लड़के को पकड़ लिया. देर शाम करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस ने लड़के को मुक्त करवाया और दोनों पक्षों को सोमवार के दिन थाना आने को कहा ।

