मैट्रिक परीक्षा में एक बार पुनः छात्राओं ने अपने परिणाम से दबदबा बनाए रखा नवगछिया अनुमंडल में इंटर के बाद मैट्रिक में भी जिला टॉपर दिया सहित स्टेट टॉपर की लिस्ट में छठे स्थान पर भी नवगछिया ने अपना स्थान बनाया । वहीं मैट्रिक के परिणाम को लेकर नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के चापर दियारा में BCC इंग्लिश क्लासेस चापर दियारा का शानदार परिणाम रहा । कोचिंग संस्थान के निर्देशक रंजीत सर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं का शानदार परिणाम रहता है इस वर्ष छात्राओं ने और बेहतर परिणाम कर कोचिंग का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय के शिक्षक सुमन कुमार एवं राजीव कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2022 में पीयूष जहान्वी 432,जूली कुमारी 412, सौरभ कुमार 401, गुड्डू कुमार 329, प्रिंस कुमार 328, मनीषा कुमारी 328,शांति कुमारी 328, मीनाक्षी कुमारी 321, लक्ष्मी कुमारी 317, वर्षा कुमारी 308, आशीष कुमार 304, छोटू कुमार 301 के अलावे आरती कुमारी, मौसम कुमारी साधुआ दियारा, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी, आशा कुमारी, मुस्कान कुमारी, निशा कुमारी, सुषमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, फूल कुमारी, सलोनी कुमारी,
फूल कुमारी, मंतोष कुमार, मुस्कान कुमार, बमबम कुमार, सक्को कुमार, सूरज कुमार, पवन कुमार, दीवाना कुमार, राजा कुमार सहित गुलशन कुमार ने बेहतरीन परिणाम का प्रदर्शन किया है । जिससे चापर दियारा का नाम रोशन हो रहा है । वही मौके पर उपस्थित परीक्षार्थियों के अभिभावक ने कोचिंग के संचालक व शिक्षकों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया है ।