नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत से कुल 4 किसानों को जर्दालू आम उत्पादन के लिए चिन्हित किया गया है किसानों में नरेंद्र कुमार सिंह अरविंद चौधरी अंगद राय मिंटू देवी का नाम चयनित हुआ है वहीं इस संबंध में नवगछिया प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पदाधिकारी कुमार गौतम के द्वारा सभी किसानों के बगीचे पहुंचकर जियो टैगिंग की गई है । कुमार गौतम के द्वारा कम फलन को लेकर चिंता जाहिर की गई है किसानों ने इसके लिए वैज्ञानिक एवं बाजार से सही दवाई नहीं मिलने का आरोप लगाया है एवं नवगछिया के किसानों का यह भी आरोप है उन्हें अब तक सरकार के द्वारा दरकिनार किया जाता रहा है लेकिन इस बार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के एक अच्छी पहल के कारण नवगछिया के किसानों का भी नाम सामने आया है इससे किसानों में खुशी व्याप्त है वहीं नवगछिया के किसानों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि नवगछिया से भी पैकिंग हाउस की व्यवस्था हो जिससे कि यहां के पैदावार को विदेशों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए क्योंकि आम को ज्यादा बार स्थान परिवर्तन करने पर उनकी शक्ल खराब हो जाती है इसलिए आम जहां से टूट कर जमा हो वहीं से सीधा विदेशों तक ट्रांसपोर्टिंग हो जाए जिससे कि किसानों का फसल सुरक्षित विदेश तक जाएगा एवं उचित मूल्य मिलेगा । मौके पर किसान संजीव कुमार सिंह के कहा की जिस तरह की पहल जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया है इससे किसानों का मनोबल बढ़ेगा और आगे जोर शोर से फसल के प्रति किसानों का लगाव बढ़ेगा और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी ।
इस बार कुछ प्रकृति की मार किसानों को झेलनी पड़ी है लेकिन फिर भी यहां के किसानों का लक्ष करीब 100 क्विंटल आम जिलाधिकारी महोदय को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं ।