नवगछिया स्टेशन रोड स्थित किराना दुकान से आठ लाख रूपये के समान की चोरी कर ली गई हैं। इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। पीड़ित दुकानदार विजय मंडल ने बताया कि 25 र्च्च की रात्रि किराना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। 26 मार्च की सुबह हमारे दुकान के पड़ोसी ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपके दुकान का चदरा कटा हुआ हैं। इस सूचना पर दुकान आकर देखा तो मेरे दुकान का चदरा कटा हुआ था।
और दुकान से बहुत सारे समान की चोरी हो गई हैं। निधि चाय आठ थैला, सिगरेट तीन पेटी, राकेश मशाला छह पेटी, सीपी गोलू 20 पेटी, अनमोल पांच पेटी, रिफाइन 20 पेटी, एलबी साबुन 10 पेटी, लक्स साबुन आठ पेटी, फेयरलवली पाउच दो पेटी, फेयरलवली एक सौ ग्राम दो पेटी, कालगेट चार पेटी, रीन आठ पेटी, डव साबुन पांच पेटी, कुबेर पांच पेटी हैं। पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया। नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पीड़ित ने आठ लाख रूपये के समान की चोरी होने की बात कह रही हैं। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। पास पड़ोस के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी।