नवगछिया के रंगरा के मदरौनी गांव में एमएलसी विजय कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा. यह किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये पहली आवश्यकता है. सरकार का स्पष्ट है कि जनप्रतिनिधियों को 15 दिन के अंदर शस्त्र की अनुज्ञप्ति देनी है. एसएलसी ने बांका, नवगछिया और भागलपुर में पिछले दिनों हुई जनप्रतिनिधियों की हत्या पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि नवगछिया के लिये कटाव एक बड़ी समस्या है. इसके लिये सरकार से बात करेंगे, मुख्यमंत्री जी मिल कर उन्हें जनप्रतिनिधियों की समस्याएं और इलाके की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा.
एमएलसी ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें एमएलसी बनाने का कार्य किया है, उस पर खड़ा उतरने का हमेशा प्रयास करूंगा. सभा मे बिहपुर विधायक ने कहा कि बिहपुर और गोपालपुर के लिए कटाव के अभिशाप के समान है, इसके लिये हर एक जनप्रतिनिधियों को संघर्ष करने की आवश्यकता है. सभा की अध्यक्षता कर रहे मदरौनी के मुखिया ने सभी जनप्रतिनिधियों और एमएलसी का धन्यवाद ज्ञापित किया. सभा की अध्यक्षता मदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया कर रहे थे.