नवगछिया के मॉडल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान के तहत जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर आरपीएफ जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों ने सहयोग दिया। जानकारी के अनुसार नवगछिया रेलवे स्टेशन पर वे टिकट यात्रियों को लेकर के संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चेकिंग कराया गया। जिसमें जीआरपी के द्वारा 13 यात्रियों पकड़ा। इन लोगों से जुर्माना 3705 रुपया, आरपीएफ द्वारा पकड़े गए वे टिकट यात्रियों में 30 लोगों को ₹15000 की वसूली टीटी द्वारा 123 लोगों से जुर्माना ₹68000 वसूला गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि इस विशेष चेकिंग अभियान में स्टेशन पर हीं खगरिया न्यायालय के रेल दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जुर्माना लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस चेकिंग अभियान में चार किन्नर दो अवैध भिंडर अलग-अलग ट्रेनों से महिला बोगी में सफर कर रहे हैं पांच यात्रियों, दिव्यांग बोगी से 11 यात्री रेलवे लाइन पार करते हुए सात एवं पायदान पर यात्रा कर रहे एक यात्रियों से जुर्माना वसूला गया।