


नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में एक पेड़ से गिर कर पोलो सिंह के पुत्र किशोर अमर कुमार की मौत हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अमर बकरी के चारे के लिये पेड़ से पत्तियों को तोड़ने के लिये पेड़ पर चढ़ा था. जहां से गिर कर उसकी हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अमर तीन भाई और दो बहन है. अमर ही सबसे बड़ा था. अमर की असामयिक मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

