नवगछिया के जीरोमाइल में स्थित TATA PUBLIC SCHOOL का वर्तमान सत्र (2022 -2023 ) का शुभारंभ हो गया । मौके पर विद्यालय के निर्देशक गौतम चौधरी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र का पहला विद्यालय है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के विद्वान शिक्षक छात्र हिंदी से इंग्लिश मीडियम तक पहुंचाने वाले शिक्षक की टीम विद्यालय में अपना कार्य करेगी
। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण हो या शहरी बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते तो हैं लेकिन उनको अंग्रेजी समझ में भी नहीं आती ना ही वह बोल पाते हैं बड़े कक्षा में और बाहर जाने पर उन बच्चों को शर्मिंदगी तक महसूस करना पड़ जाता हैं । इसलिए छात्र छात्राओं को टाटा पब्लिक स्कूल में नर्सरी क्लास से ही धीरे धीरे अंग्रेजी बोलने और समझ कर लिखने की आदत डाली जाएगी जिसके लिए अलग दूसरें राज्य के स्पेशल शिक्षक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएंगे । टाटा पब्लिक स्कूल की मांग नवगछिया के बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षा प्रेमी, शिक्षाविदों की है और क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए टाटा पब्लिक स्कूल नवगछिया शाखा नवगछिया जीरोमाइल में खोला गया है ।
सत्र के शुभारंभ में विद्यालय की प्राचार्या सुनीता दास ने बताया कि उनके विद्यालय में सारी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है बच्चे आसानी से विद्यालय में किसी भी नई चीजों को सीख पाएंगे । वहीं उन्होंने बताया कि नए सत्र 2022 – 2023 में नामांकन फ्री हैं विद्यालय की एक बड़ी विशेषता है कि यहां किसी प्रकार का रीन्यूअल का झंझट नहीं है । आज रिनुअल का भी बजट अभिभावक पर बहुत बड़ा पड़ता है । टाटा पब्लिक स्कूल के बारे में अधिक जानने व समझने के लिए अभिभावक , माता पिता कार्यालय आकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
वही मौके पर विद्यालय के निर्देशक गौतम कुमार चौधरी प्राचार्या सविता दास,शिक्षिका पिंकी प्रसाद, रवीना