नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होना है।इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल मुख्यालय में नाें परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल 6400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए 450 वीक्षक लगाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीके झा ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
वहीं यहां पर 5500 लड़कियां परीक्षार्थी हैं। जो अलग-अलग साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं 900 छात्र दो केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त करने के लिए 18 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट जिसमें महिला पुरुष दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है। वहीं तीन केंद्र पर एक गश्ती दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। एक सुपर जोनल अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में लालजी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, रुंगटा बालिका इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, बनारसी लाल सराफ महाविद्यालय, जीबी कॉलेज, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, बाल भारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल एवं प्रेसिडेंसी स्कूल को इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय एवं जीबी कॉलेज को लड़कों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शेष सभी केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी।