रामनवमी और चैती नवरात्र को लेकर नवगछिया शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में रविवार को नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इस क्रम में पुलिस की टीम ने विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंच कर आयोजन से संदर्भित जानकारी ली है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि जहां भी बड़े आयोजन हैं वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है.
लोग भक्ति भावना में लीन हैं. असामाजिक तत्वों की चलने वाली नहीं है. नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि नवगछिया का इतिहास रहा है कि यहां के लोग कोई भी पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के माहौल में मनाते हैं. निःसंदेग इस बार भी मनाएंगे. जूलूस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती है. करीब 1500 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.