50 से अधिक गांवों से निकला जुलूस, पहुंचा पंचमुखी हनुमान मंदिर नवगछिया शहर सुबह होते ही जय श्री राम के नारों से गुंजायमान दिखा तो पूरा शहर भगवा रंग में रंगा दिखा. हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा में इस बार हजारों भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. नवगछिया शहर के आस पास के करीब 50 गांवों के धार्मिक स्थलों से राम भक्त जुलूस बना कर निकले और नवादा के पंच मुखी हनुमान मंदिर पहुंचे. सुबह नवगछिया की हरेक सड़कों और गलियों पर राम भक्तों के हुजूम को देखा जा सकता था. अधिकांश भक्त भगवा पोशाक में थे. नवगछिया स्टेशन सहित कई जगहों पर राम भक्तों की सेवा में लोगों को विभिन्न सामग्रियों के साथ देखा गया. जबकि पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भंडारे का भी इंतजाम था.
निशान शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, कसौधन वैश्य समाज, गणिनाथ सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा, सांवरिया सरकार, बाबा का हुकुम, श्री श्याम भक्त मंडल, व्यवसायिक युवा संघ, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया समेत अन्य संगठनों की भी भागीदारी देखी गयी. निशान यात्रा में गोसाईंगांव, सिंधिया मकंदपुर, हरनाथचक, तेतरी, पकरा, मदहतपुर, मील टोला, राजेन्द्र कॉलोनी, तुलसीपुर, जमुनियां, नगरह, धोबिनियां, नवादा समेत अन्य कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. विश्व हिंदू परिषद की ओर से कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत कर रहे थे.
जबकि उपाध्यक्ष पंकज कुमार भारती, जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार, श्रीधर महाराज, काशी कुमार, किशन कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, अभिनंदन कुमार, गोपाल कुमार, दुर्गा वाहिनी की आर्या कश्यप, संजू जी, वहिप के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य की भी भागीदारी देखी गयी. जबकि समग्र रूप से जदयू नेता चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, मुन्ना भगत, अशोक केडिया, दीपक भगत, विस्फोटक निषाद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की भागीदारी देखी गयी. जबकि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष भारतभूषण जूलूस की सम्यक निगरानी कर रहे थे. जुलूस के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.