1
(1)

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नवगछिया पीएचसी परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसका उद्घाटन गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान सावित्री पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर सभी आग्नतुकों का स्वागत किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन छात्र नेत्री स्मृति सिंह कर रहीं थी। वहीं स्वास्थ्य संबंधित नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया।

इस मौके पर चिकित्सीय सेवा, टीकाकरण, परामर्श, जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। आमलोगों को असुविधा ना हो इसके लिए अलग-अलग काउंसलिंग काउंटर बनाए गए थे। स्वास्थ्य मेले में समान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख, कान एवं नाक, दांत जांच, त्वचा जांच, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा शुगर, बीपी, पैथोलॉजी, कोविड, अनीमिया की जांच के साथ परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर, तम्बाकू उपयोग के दुषपरिणाम पर परामर्श दी गई। मेले में शिशु, गर्भवती महिला एवं कोविड टीकाकरण भी दी गई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री, जन आयोग योजना अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, डिजिटल आईडी का निर्माण की भी सुविधा प्रदान की गई।


इस मौके पर सदर अस्पताल भागलपुर की एसीएमओ डॉ अंजना कुमारी, नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन, प्रमुख गायत्री देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक ओम गुप्ता, बीसीएम सुमित कुमार, बीएमएई चंचल कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख सह मुखिया मनकेश्वर सिंह, रामकुमार साहू, जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, आजाद हिन्द मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, विनोद केजरीवाल, मिथुन महुआ, मुकेश राणा, प्रशांत कुमार कन्हैया, गौतम यादव, विनीत आनंद, प्रवेश यादव, पिंटू यादव, मुन्ना जायसवाल अलावे सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: