रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपूर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे के न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय के उपस्थिति में टिकट जांच अभियान चलाया गया. मौके से बिना टिकट के यात्रा कर रहे 128 यात्री पकड़े गए. जिनसे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया. कुल मिला कर 56510 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. 21 ऐसे यात्री थे जिन्होंने मौके पर जुर्माना नहीं दिया, उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिससे पुनः 14700 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बलों के द्वारा कुल 24 व्यक्ति को न्यायिक प्रक्रिया के तहत ट्रायल किया गया. जिनसे कुल रकम करीब 12000 रुपये वसूल किया गया.
भागलपूर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे के न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय के उपस्थिति में टिकट जांच अभियान चलाया गया. मौके से बिना टिकट के यात्रा कर रहे 128 यात्री पकड़े गए. जिनसे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया. कुल मिला कर 56510 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. 21 ऐसे यात्री थे जिन्होंने मौके पर जुर्माना नहीं दिया, उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिससे पुनः 14700 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बलों के द्वारा कुल 24 व्यक्ति को न्यायिक प्रक्रिया के तहत ट्रायल किया गया. जिनसे कुल रकम करीब 12000 रुपये वसूल किया गया.