- पिछले माह नदी थाना रहा नंबर वन, रंगरा और गोपालपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर
फोटो भी है
नवगछिया – नवगछिया एसपी कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में किया गया. अपराध गोष्ठी के बाद नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह में हुए कांडों की समीक्षा की गई, यह देखा गया कि दर्ज कांड की संख्या के बराबर डेढ़ गुना कांडों का निष्पादन किया गया है या नहीं, कई थानों ने अच्छा काम किया जबकि कई थाने अपने लक्ष्य से पीछे रहे. पिछले माह ओवरऑल सबसे अच्छा प्रदर्शन नदी थाना का रहा और रंगरा ओपी और गोपालपुर थाना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा. जबकि सीसीटीएनएस इंट्री के मामले में नवगछिया आदर्श थाना पहले स्थान पर इस्माइलपुर थाना दूसरे स्थान पर और बिहपुर थाना तीसरे स्थान पर रहा. नवगछिया के एसपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी इंट्री करते हैं
वैसे पुलिस कर्मियों को भी विवाद दिया जाएगा. नवगछिया के एसपी ने कहा कि पिछले माह जिले की पुलिस ने अच्छा काम किया है और ज्यादा कानों का निष्पादन किया है. जाम की समस्या पर नवगछिया एसपी ने कहा कि कमोबेश पुलिस जवानों ने अथक मेहनत कर नवगछिया क्षेत्र में विक्रमशिला सेतु और पथ को जाम से मुक्त करवा दिया है. इसके लिए पुलिस निरंतर मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु और पथ नो ओवरटेक जोन है. ऐसी स्थिति में आम लोगों से अपील है कि वह किसी भी सूरत में ओवरटेक ना करें और अगर ओवरटेक करते हुए पकड़े गए तो निश्चित रूप से वैसे वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी.