नवगछिया : सोमवार को नवगछिया के उपप्रमुख गौतम कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के कदवा विन्दटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्रों पर कई खामियां देखी. इस क्रम में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि केन्द्र संख्या 25 एवं 82 के बारे में शिकायत मिलने पर उन्होंने इन केन्द्रों की जांच की. दोनों ही आंगनबाड़ी केंद्र पर भारी अनियमितता देखने को मिला और किसी भी केंद्र पर पका हुआ भोजन नहीं बनाया गया था और ना ही खाने के समय 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता ही दिया गया था.
इस बारे में मैंने जब सेविका और सहायिका से पूछा तो दोनों ने कहा कि पदाधिकारी को 3500 रुपये महीने देना परता है. आखिर हमलोग क्या करेगें. मौके पर उपस्थित प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार, जमुनिया पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र साह, विन्द टोली कदवा पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य ललन राय, राजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्यशी रहे संजीव कुमार उर्फ झाबो, संजय सिंह, दिनकर कुमार के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।