शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं हुई शामिल
भागलपुर के मिर्जानहाट स्थित हसनगंज काली स्थान के प्रांगण में नवनिर्मित सूर्य भगवान मंदिर सह बट सावित्री मंदिर निर्माण का प्राण प्रतिष्ठा 11 मार्च को होना तय हुआ है इसको लेकर आज पूरे शहर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, इस कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर बाल्टी कारखाना होते हुए गुरहट्टा चौक शीतला स्थान चौक मिर्जानहाटचौक होते हुए पुनः हसनगंज काली स्थान पहुंची,
कार्यक्रम के निवेदक के रूप में काली पूजा समिति के सदस्य हैं, समाजसेवी सत्यनारायण प्रसाद साह के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है वही मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ और विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल रहेंगे, वही उद्घाटनकर्ता शिवनाथ मांझी जो एक सामाजिक कार्यकर्ता है उनकी भी उपस्थित रहेंगी,
वही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अलावे श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन जो 11 मार्च से 17 मार्च तक होने जा रहा है जिसके कथा वाचक के रूप में पूज्य किशोरी वैष्णवी सागर मध्य प्रदेश से आ रही हैं वह अपने कथा का प्रवचन कर लोगों को अनुग्रहित करेंगी, कार्यक्रम की रूपरेखा सजाने में काली पूजा समिति हसनगंज मीरजान हाट के कार्यकर्ता तत्परता से लगे हुए हैं।