नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के छात्र-छात्राओं ने सर सी वी रमन साइंस टैलेंट सर्च एवं रामानुजन मैथ टैलेंट टेस्ट में जिला में परचम लहराया है। उक्त जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशनलाल ने देते हुए बताया की संध्या नेट पर परिणाम प्रकाशित हुआ है जिसमें विज्ञान के क्षेत्र में सर सी वी रमन साइंस टैलेंट सर्च में नवोदय विद्यालय नगरपारा के कक्षा नवम में पहला,दूसरा,तीसरा,चौथा एवं आठवाँ के साथ ही कक्षा अष्टम से विज्ञान में पहला,तीसरा,चौथा,सातवां,आठवां, नौवां एवं दसवें स्थान पर बच्चों ने परचम लहराया है। वहीं रामानुजन मैथ टैलेंट टेस्ट में कक्षा नवम के बच्चों ने तीसरा,चौथा,पांचवा एवं आठवां के साथ ही कक्षा अष्ठम में पहला,पाँचवां एवं सातवां स्थान पर छात्राओं ने कब्जा किया। कक्षा नवम के विज्ञान के क्षेत्र में भावना प्रियदर्शी एवं अष्टम की गणित एवं विज्ञान के क्षेत्र में जागृति राज ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय परिवार के द्वारा अपने छात्र-छात्राओं के परिणाम पर गर्व महसूस करते हुए छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय की ओर से सभी विजेता छात्र-छात्राओं को अव्वल परिणाम के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य अमूल्य कुमार वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा हमारे.
छात्र-छात्राओं में अवसर को परिणाम में बदलने का हुनर है,जिसे आगे भी ज्ञान के लिए छात्र-छात्राओं की प्यास कभी कम नहीं होना चाहिए क्योंकि ज्ञान की खोज ही आपको महान ऊंचाई तक ले जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल अपने पिताश्री के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में रहते हुए दूरभाष पर छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि अपने मिशन में सफल होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ और निष्ठावान होना चाहिए विद्यालय के छात्रों को लेकर बताया की हमें विश्वास है आप अपने जीवन में सफलता की ऊंची उड़ान भरते रहेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगणो ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उच्च शिखर पर पहुंचने की शुभकामनाएं दिया है।