नवगछिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। इसका मकसद विद्यार्थियों को देश की संसद की कार्यप्रणाली के बारे में वास्तविक जानकारियों से अवगत कराना है। छात्र-छात्राओं के बीच से ही सत्ता एवं विपक्ष की टीम को तैयार किया गया। अति आवश्यक कार्य के कारण भागलपुर के सांसद अजय मंडल कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके। कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में दीपप्रज्वलन एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों के स्वागतोपरांत विद्यालय प्राचार्य रोशन लाल ने कहा, समस्याओं को कैसे सांसद लोकसभा में प्रस्तुत करते हैं इसे सीखने के लिये ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि आगे चलकर छात्र नए भारत की आवाज बन सके। विपक्ष की भूमिका में युवाओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। पक्ष के ऊपर विपक्ष भारी रहा। ज्वलंत मुद्दों पर बहस के दौरान तालियों से पूरा नवोदय परिसर गूँज उठा। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजनकर्ता हजारी प्रसाद यादव के द्वारा तैयार की गई। प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रेरणादायक रहता है। सदन की कार्यवाही की पूरी जानकारी इस मॉक युवा संसद से मिल जाती है। इस मौके पर भवानीपुर थानाअध्यक्ष महेश कुमार, पीटीसी महेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी अमर सिंह, मुकेश गुप्ता, निवास शर्मा, सफ़रोज खान, रंजीत पोद्दार आदि की गरिमामयी उपस्थित रही। अभिनय के लिए सौरव राज को प्रथम, सुष्मिता गोराय को द्वितीय एवं मौसम कुमारी को तृतीय स्थान मिला। निपुण एवं सनाअफज़ा के अभिनय को सराहा गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वही अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।
नवोदय नगरपारा में युवा संसद का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर March 10, 2024Tags: Navoday